In the 12th season of the Indian T-20 league, the Mumbai and Chennai teams clashed in the 44th match on Friday. The captaincy of Chennai's captaincy, without Dhoni, was given to Suresh Raina. Raina won the toss in the match and Chennai decided to bowl first and Rohit's call for Mumbai to bat. But after Toss, there was a big mistake by Raina.
एमएस धोनी के बिना उतरी चेन्नई को मिली हार, मैच से पहले कप्तान सुरेश रैना हो गई ये भूल | इंडियन टी-20 लीग के 12वें सीजन में शुक्रवार को 44वें मुकाबले में मुंबई और चेन्नई आपस में भिड़े। धोनी के बगैर उतरी चेन्नई की कप्तानी का जिम्मा सुरेश रैना को दिया गया। मैच में रैना ने टॉस जीता और चेन्नई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और रोहित की मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। लेकिन टॉस के बाद रैना से बड़ी भूल हो गई।
#SureshRaina #MSDhoni #ChennaiSuperKings #IPL2019